पाली में एक सरकारी स्कूल में चोरी के बाद चोरों ने एक-दो नहीं 11 पोस्टर संदेश देते हुए चस्पा किए। जिसमें चोरी करने के लिए माफी मांगने से लेकर पुलिस को कार्य प्रणाली सुधारने तक की नसीहत लिखी थी। पुलिस अब इन चोरों की तलाश में जुटी है। वही चोरी के बाद चोरों द्वारा लिखे गए यह संदेश क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है। पुलिस मान रही है कि चोरी करने वाला कोई साइको है या पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसे पोस्टर चस्पा किए है।

दरअसल पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के पांचपदरिया गांव में सरकारी स्कूल में 15 से 18 अगस्त तक छुट्टी थी। इस दौरान पीछे से चोर स्कूल के पोषाहार रूम का ताला तोड़ वहा से गैस सिलेंडर, बर्तन, खाने-पीने का सामान आदि चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दी गई। जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह मय टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और यहां चोर जो पोस्टर चस्पा कर गए थे। उन्हें भी जब्त कर उनकी तलाश शुरू की।
चोरों की शराब पार्टी भी चोरों ने यहां शराब पार्टी भी की। बीयर की बोतल, कैन सहित शराब के पव्वे भी यहां पुलिस को मिले। जिस पर से पुलिस आरोपियों के फिंगर प्रिंट लेने में जुटी है। इसके साथ ही यहां गुटखे के खाली पाउच भी मिले।
पोस्टर में जेतपुर थाना पुलिस को किया टारगेट चोरों ने पोस्टर पर टाइटशुदा मेटर लिखा। जिसमें जेतपुर थाना पुलिस को टारगेट किया और लिखा कि जेतपुर थाना क्षेत्र तस्करों के लिए स्वर्ग, चोरों की जन्नत, लुटेरों की मौज, दिलवालों की दिललगी है। जैसे 22 स्लोगन लिखे। आरोपी यह मेटर कहां से टाइप करवाकर लाए। इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी हे।

आरोपियों की तलाश जारी मामले में जेतपुर थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह ने कहा कि चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की है। चोरी के बाद उन्होंने माफी मांगने और चोरी करना मजबूरी होना जैसी बात लिखते हुए करीब 11 पोस्टर यहां चस्पा किया। उन पोस्टरों को भी कब्जे में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू की।






