Home » राजस्थान » नूंह में ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत:दूसरा घायल- दिल्ली रेफर; गैस एजेंसी के पास खड़े थे चचेरे भाई

नूंह में ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत:दूसरा घायल- दिल्ली रेफर; गैस एजेंसी के पास खड़े थे चचेरे भाई

नूंह जिले के मांडीखेड़ा के समीप गैस सिलेंडर एजेंसी पर खड़े दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैस एजेंसी पर खड़े थे दोनों चचेरे भाई

रानिका गांव के रहने वाले मृतक के चाचा हासम ने बताया कि उनका भतीजा आयत खान (17) और मोहम्मद शान (19) सोमवार रात करीब 8 बजे मांडीखेड़ा समीप गैस सिलेंडर एजेंसी के पास खड़े थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ड्राइवर ने दोनों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया । जहां आयत खान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल मोहम्मद शान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

7वीं कक्षा में पढ़ता था आयत खान

परिजनों ने बताया कि आयत खान अपने परिवार में सबसे बड़ा था। वह 7वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। इस दर्दनाक हादसे से न केवल उनके परिवार में मातम है। घायल मोहम्मद शान दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर के नंबर मिल गए हैं,जल्द ही ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर