राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मंगलवार को वन मंत्री संजय शर्मा ने इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बधाई दी। बता दें की राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
संजय शर्मा ने बताया कि

राजस्थान में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे आम जनता के सहयोग से आज हासिल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को हरा-भरा और खुशहाल बनाने का वन विभाग और भजनलाल सरकार का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हम सिर्फ 10 करोड़ पौधों पर ही नहीं रुकेंगे बल्कि, लगातार प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए पौधरोपण करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस साल यानी 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसके अंतर्गत पिछले साल प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे।
