पाली शहर के इंद्रा कालोनी विस्तार में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें संत सुरजन दास ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। हमें आपस से मिलजुल कर रहना चाहिए। इस दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को लोभ, लालच से दूर रहना चाहिए। ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए। दूसरे को देख कर ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए। इस दौरान हरीराम सेंगवा, मोहन सेंगवा, कोशल्या,रेखा,मन्जू,नोजी,शान्ती,सुशिला,मंजू ,सुकिया,मनीषा सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 12