Home » अंतर्राष्ट्रीय » लग्जरी कार से डोडा-पोस्त की तस्करी:पुलिस ने टायर ब्रस्ट कर रुकवाई गाड़ी, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

लग्जरी कार से डोडा-पोस्त की तस्करी:पुलिस ने टायर ब्रस्ट कर रुकवाई गाड़ी, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण की DST टीम ने पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर लग्जरी कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस नाकाबंदी से फरार होने के लिए 112 नंबर गाड़ी को भी टक्कर मार दी।

नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को दौड़ाया

एसपी नारायण टोगस ने बताया DST टीम ने मंगलवार को जयपुर जोधपुर हाईवे पर कापरड़ा के पास रावर फांटा पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध किया कार नजर आई। जिसे रुकवाने का इशारा करने पर चालक कार को नाकाबंदी तोड़कर भगाने लगा।

पुलिस ने डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया।

DST टीम ने तस्करों का पीछा किया

इस पर DST टीम ने लग्जरी कार का पीछा करना शुरू किया। कापरड़ा थाना और पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने रास्तों को ब्लॉक किया। इसके बाद किया कार को रुकवाने का इशारा करने पर ड्राइवर ने कार दौड़ा दिया।

टायर ब्रस्ट कर रुकवाई कार

DST टीम ने तस्करों की गाड़ी के टायर ब्रस्ट कर दिए, इसके बाद भी ड्राइवर ने कार को भगाया। बाद में टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। इस दौरान तलाशी में 7 कट्टों में भरा 142.38 किलो डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी महेंद्र पुत्र भजनराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर