Poola Jada
Home » राजस्थान » पाली में मकान की छत पर मिली प्लम्बर की बॉडी:परिजन बोले- मकान मालिक से पूछा तो मना किया, छत पर जाकर देखा तो बॉडी पड़ी थी, जरूर कुछ अनहोनी हुई

पाली में मकान की छत पर मिली प्लम्बर की बॉडी:परिजन बोले- मकान मालिक से पूछा तो मना किया, छत पर जाकर देखा तो बॉडी पड़ी थी, जरूर कुछ अनहोनी हुई

पाली में एक मकान की छत पर 45 साल के युवक की बॉडी पड़ी मिली। परिजनों का आरोप है कि जिस युवक की शॉप के ऊपर कमरे में बॉडी मिली वह अवैध रूप से देर रात तक शराब बेचता है और लोगों को घर पर बिठाकर शराब पिलाता है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की बॉडी पर चोट के निशान है। जरूर युवक के साथ रात में कुछ अनहोनी हुई। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों की गिरफ्तारी हो तभी बॉडी उठाएंगे।

दरअसल पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में चीमा बाई संचेती स्कूल के पास रहने वाला 45 साल का चम्पालाल सरगरा पुत्र मोहनलाल सरगरा प्लम्बर का काम करता है। जो मंगलवार सुबह हमेशा की तरह वह काम पर गया लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कॉल किए लेकिन चम्पालाल ने फोन रिसीव नहीं किया। रात करीब 11 बजे तक परिजन कॉल करते रहे लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई।

मृतक चम्पालाल सरगरा। फाइल फोटो
मृतक चम्पालाल सरगरा। फाइल फोटो

जबरदस्ती घुसे तो छत पर मिली बॉडी परिजनों का आरोप है कि बुधवार सुबह युवक को ढूंढते हुए परिजन नया गांव पहुंचे। जहां एक युवक अवैध रूप से अपनी शॉप के ऊपर बने कमरों में बिठाकर शराब पिलाता है। उससे पूछा तो उसने सफाई करने की बात कहते हुए अंदर नहीं जाने दिया। कुछ देर बार मृतक के परिजन समाज के लोगों के साथ वहां पहुंचे और जबरदस्ती अंदर गए। जहां छत पर बने कमरे में चम्पालाल की बॉडी मिली। परिजनों का आरोप है कि चम्पालाल की बॉडी पर चोटों के निशान भी है। जरूरत रात को उसके साथ अनहोनी हुई। जिससे उसकी मौत हुई।

आरोप- मारपीट हुई, मर्डर की धारा में मामला दर्ज होगा तो ही उठाएंगे शव मामले में सरगरा समाज के नेता बाबूलाल आर्य ने कहा कि चम्पालाल की बॉडी पर चोटों के निशान है। उसके साथ किसी ने मारपीट की जिससे उसकी मौत हुई। हत्या की धारा में मामला दर्ज नहीं किया गया तो बॉडी नहीं उठाएंगे।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर एकत्रित हुए मृतक के परिजन और समाज के लोग।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर एकत्रित हुए मृतक के परिजन और समाज के लोग।

मृतक के पांच बच्चे परिजनों ने बताया कि मृतक चम्पालाल के 4 बेटियां और एक बेटा है। मृतक प्लंबर का काम करता था और पूरे परिवार में कमाने वाला वह अकेला था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

SHO बोले – मामले की कर रहे है जांच मामले में टीपी नगर थानाप्रभारी भंवरलाल माली ने कहां बॉडी को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर