Home » राजस्थान » जयपुर में 23 को होगा लहरिया फेस्टिवल:एक्ट्रेस लता सबरवाल रहेंगी मुख्य आकर्षण, 800 से ज्यादा महिलाएं लेंगी हिस्सा

जयपुर में 23 को होगा लहरिया फेस्टिवल:एक्ट्रेस लता सबरवाल रहेंगी मुख्य आकर्षण, 800 से ज्यादा महिलाएं लेंगी हिस्सा

एम्प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होने वाला लहरिया फेस्ट सीजन 3 इस बार 23 अगस्त को जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिजॉर्ट में रंगों और संस्कृति के साथ धूम मचाएगा। इस अवसर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस लता सबरवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

इस सांस्कृतिक उत्सव में इस बार 800 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी और परंपरागत लोकधारा, कला और लहरिया की रंगीन छटा को जीवंत करेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध लोकगायिका मीना कुमारी राठौड़ और मधु भट्ट अपनी प्रस्तुतियों से राजस्थानी लोकसंगीत की महक बिखेरेंगी।

इस आयोजन का पोस्टर जयपुर के होटल सफारी में लॉन्च किया गया।
इस आयोजन का पोस्टर जयपुर के होटल सफारी में लॉन्च किया गया।

इस आयोजन का पोस्टर जयपुर के होटल सफारी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर पवन गोयल (एमडी, सफारी ग्रुप), खुशबू शर्मा (डायरेक्टर, एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (एम्प्रेस क्लब), श्वेता मेहता मोदी (डायरेक्टर, स्मार्ट सर्किल ग्रुप), वर्तिका जैन, शानू महर्षि और भीम सिंह कासनियां (प्रवासी संघ राजस्थान प्रदेश संयोजक) सहित कई जाने-माने लोग मौजूद रहे।

इस सांस्कृतिक उत्सव में इस बार 800 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।
इस सांस्कृतिक उत्सव में इस बार 800 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।

एम्प्रेस क्लब की डायरेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि इस बार का लहरिया फेस्ट और भी खास होगा, यहां परंपरा और नारी शक्ति का संगम देखने को मिलेगा। वहीं, नीता अग्रवाल ने कहा कि लहरिया फेस्ट केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि महिलाओं को जोड़ने, परंपरा को पुनर्जीवित करने और संस्कृति को सशक्त बनाने का मंच है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर