जयपुर में पीछा कर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अश्लील कमेंट से परेशान नाबालिग ने डर के मारे स्कूल जाना बंद कर दिया। भाई के विरोध करने पर आरोपी ने घर आकर पत्थर फेंके। सदर थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सदर) देवेन्द्र प्रताप कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- सदर इलाके की रहने वाली 15 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कॉलोनी में रहने के कारण 28 साल के युवक को वह जानती है। आरोप है कि पड़ोसी युवक उसके स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता है। परेशान होकर पिछले करीब 15 दिन से डर के मारे नाबालिग पीड़िता ने स्कूल जाना बंद कर दिया।
स्कूल नहीं जाने के बारे में पूछने पर भाई को आपबीती सुनाई। बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर भाई ने आरोपी पड़ोसी को समझाने की कोशिश की। भाई को मारने के लिए आरोपी पड़ोसी घर आ गया। घर पर पत्थर फेंकने के साथ ही भाई को जान से मारने की धमकी दी। सदर थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





