जोधपुर के बालेसर में पुलिस ने जाटी भाण्डू सड़क पर एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शेरगढ़ थाना क्षेत्र के दलपतनगर खिरजा निवासी भीमसिंह (28) के रूप में हुई है।
पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर दिखाई दी। वाहन के काले शीशे लगे थे और आगे-पीछे बम्पर लगा हुआ था। वाहन के आगे नंबर नहीं लिखा था। पुलिस ने जब वाहन को रोका तो ड्राइवर ने भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी में डैश बोर्ड के बॉक्स से एक पिस्टल, मैगजीन और 6 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हथियार, कारतूस और वाहन को जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज में चल रहे विशेष ऑपरेशन स्लेब के तहत की गई। इस कार्रवाई में एएसआई सुखाराम, कांस्टेबल हेमंत, ओमाराम और चंद्राराम की भूमिका रही।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 28






