Home » राजस्थान » बालेसर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:अवैध पिस्टल और 6 कारतूस बरामद, बोलेरो कैम्पर जब्त

बालेसर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:अवैध पिस्टल और 6 कारतूस बरामद, बोलेरो कैम्पर जब्त

जोधपुर के बालेसर में पुलिस ने जाटी भाण्डू सड़क पर एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शेरगढ़ थाना क्षेत्र के दलपतनगर खिरजा निवासी भीमसिंह (28) के रूप में हुई है।

पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर दिखाई दी। वाहन के काले शीशे लगे थे और आगे-पीछे बम्पर लगा हुआ था। वाहन के आगे नंबर नहीं लिखा था। पुलिस ने जब वाहन को रोका तो ड्राइवर ने भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

वाहन की तलाशी में डैश बोर्ड के बॉक्स से एक पिस्टल, मैगजीन और 6 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हथियार, कारतूस और वाहन को जब्त कर लिया है।

यह कार्रवाई जोधपुर रेंज में चल रहे विशेष ऑपरेशन स्लेब के तहत की गई। इस कार्रवाई में एएसआई सुखाराम, कांस्टेबल हेमंत, ओमाराम और चंद्राराम की भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार