Poola Jada
Home » राजस्थान » 25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिरा मजदूर,मौत:खेत में काम करते पैर फिसलने से गिरा, सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला

25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिरा मजदूर,मौत:खेत में काम करते पैर फिसलने से गिरा, सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला

सीकर के सदर थाना इलाके में गोठड़ा तगेलान गांव में काम करते समय एक मजदूर 25 फीट गहरे फार्म पॉन्ड में गिर गया। सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

पॉन्ड में गहराई में काफी ज्यादा कीचड़ था,ऐसे में शव को निकालने में काफी समय लगा।
पॉन्ड में गहराई में काफी ज्यादा कीचड़ था,ऐसे में शव को निकालने में काफी समय लगा।

सीकर की सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक- मुकेश कुमार (30) पुत्र ओंकारमल निवासी गोठड़ा तगेलान मजदूरी का काम करता है। वह गांव में ही एक खेत में काम करने गया था, जहां पैर फिसलने से वह फार्म पॉन्ड में गिर गया।

सिविल डिफेंस टीम ने बताया- फार्म पॉन्ड 100×100 साइज का है, जो करीब 25 फीट गहरा था। इसमें आज 17 फीट तक पानी है। इसमें नीचे की तरफ काफी ज्यादा कीचड़ था। ऐसे में मजदूर को निकालने में काफी समय लगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार