Poola Jada
Home » राजस्थान » लिफ्ट देने के बहाने विवाहिता से 2 बार रेप:महिला को दूसरे गांव छोड़कर फरार हुआ, घर पहुंचकर पति को बताया

लिफ्ट देने के बहाने विवाहिता से 2 बार रेप:महिला को दूसरे गांव छोड़कर फरार हुआ, घर पहुंचकर पति को बताया

सीकर में लिफ्ट देने के बहाने 34 साल की विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने महिला से दो बार रेप किया। इसके बाद युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में महिला के पति ने रानोली थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि

QuoteImage

पीड़िता के पति ने शिकायत देकर बताया कि 16 अगस्त की दोपहर उसकी पत्नी कहीं से आ रही थी। रास्ते में उसे परिचित युवक मिला जो महिला को कहने लगा कि वह उसे मोटरसाइकिल पर घर पर छोड़ देगा। वह परिचित युवक मेरी पत्नी को अपने साथ गांव में कहीं ले गया।

QuoteImage

उसने दो उससे रेप किया। रेप करने के बाद वह महिला को दूसरे गांव में छोड़कर फरार हो गया। महिला अपने घर पहुंची और फिर पति को बात बताई।

वहीं सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप करके अबॉर्शन करवाने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि ताराचंद नाम के युवक ने झांसे में लेकर उसके साथ 2 साल तक रेप किया। जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन करवा दिया। अब ताराचंद गर्म तेल डालकर महिला के साथ मारपीट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार