Home » राजस्थान » अजमेर में दरगाह के पास बाजार बंद:व्यापारियों ने पुलिस पर परेशान करने का लगाया आरोप; वार्ता के बाद दुकानें खोली

अजमेर में दरगाह के पास बाजार बंद:व्यापारियों ने पुलिस पर परेशान करने का लगाया आरोप; वार्ता के बाद दुकानें खोली

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए नला बाजार व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा है। व्यापारियों ने बाजार में इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए विरोध जताया। मामले में अधिकारियों से अपनी अलग-अलग मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी है। मांगों को पूरा नहीं करने तक बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है।

नला बाजार विश्व प्रसिद्ध दरगाह से पास है। बाजार में करीब 500 से ज्यादा दुकान हैं। इस बाजार से हजारों की संख्या में रोजाना जायरीन होकर गुजरते हैं। सुबह से ही जायरीनों की आवाजाही भी जारी है। अगर बाजार बंद रहा तो जायरीनों को भी परेशानी होगी और करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।

पुलिस से वार्ता के बाद खोला बाजार

प्रदर्शन के बाद मौके पर दरगाह सीओ लक्ष्मण राम पहुंचे और व्यापारियों के साथ एक निजी होटल में बैठकर वार्ता की गई। वार्ता के दौरान व्यापारियों ने अपनी विभिन्न मांगे रखी। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा बाजार बंद होने के बाद फुटपाथ वाली दुकानों पर कार्रवाई करने और ई-रिक्शा को बाजार में नहीं आने के साथ ही पुलिस का व्यवहार आगे ठीक रखने की मांगों पर सहमति जाहिर की गई। व्यापारियों ने सहमति के बाद बाजार 1 बजे खोल दिया। व्यापारियों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नाम विज्ञापन भी दिया गया।

सीओ लक्ष्मण राम ने कहा- व्यापारियों के साथ वार्ता की गई है। व्यापारियों के अतिक्रमण से संबंधित और जो ई-रिक्शा बाजार में आ जाते उसकी समस्या रखी थी। उनके समाधान कर दिया जाएगा। फुटपाथ पर कोई भी बाजार लगने नहीं दिया जाएगा। बाजार को खोल दिया गया है।

व्यापारियों ने बाजार में इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए विरोध जताया। मामले में अधिकारियों से अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गई।
व्यापारियों ने बाजार में इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए विरोध जताया। मामले में अधिकारियों से अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गई।

व्यापारियों ने सीएलजी मीटिंग में रखी थी अपनी बात

पूर्व पार्षद योगेश शर्मा ने बताया- पिछले दिनों एसपी वंदिता राणा ने सीएलजी मेंबर्स की बैठक ली थी, जिसमें सभी थानों के सीएलजी और शांति समिति के मेंबर्स उपस्थित थे। एसपी वंदिता राणा की ओर से कानून व्यवस्था से जुड़ी हुई बात को रखने के लिए कहा गया था।

तभी नला बाजार की तरफ से एक समस्या रखी गई थी। रात में मार्केट साज जाता है। सब बाहरी लोगों को आईडेंटिफाई किया जाना चाहिए। पूरे फुटपाथ पर इस दौरान भीड़ जमा हो जाती है। भीड़ के दौरान कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। बैठक में उस मार्केट को हटाने का विषय रखा गया था।

पूर्व पार्षद ने बताया कि उसका उल्टा प्रभाव यह पड़ा की दरगाह थाना पुलिस के द्वारा आकर कहा गया कि हमारी क्यों शिकायत की गई। तभी से थाना प्रभारी और पुलिस की ओर से व्यापारियों को डराया जा रहा है।

व्यापारी सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि तुरंत प्रभाव से इस फुटपाथ पर लगने वाले बाजार को हटाया जाए। इसके साथ एक दरगाह थाना पुलिस पर भी कार्रवाई की जाए।

नला बाजार विश्व प्रसिद्ध दरगाह से नजदीक है। इस बाजार में करीब 500 से ज्यादा दुकानें हैं।
नला बाजार विश्व प्रसिद्ध दरगाह से नजदीक है। इस बाजार में करीब 500 से ज्यादा दुकानें हैं।

फुटपाथ वाले बाजार और ई-रिक्शा पर बाजार में पाबंदी की मांग

अजमेर श्री व्यापारिक महासंघ संगठन के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि लंबे समय से दरगाह बाजार और नला बाजार के व्यापारिक परेशान है। फुटपाथ पर बाजार लगाने वाले असामाजिक तत्व व्यापारियों से कभी-कभी लड़ाई झगड़ा भी कर लेते हैं। मना करने पर मरने पर उतारू हो जाते हैं। ई-रिक्शा चालकों का बाजार में आतंक लगा हुआ है।

व्यापारियों की सिर्फ यही मांग है कि रात में लगने वाली थड़ियों को हटाया जाए, ई-रिक्शा चालकों को बाजार में एंट्री नहीं दी जाए और पुलिस पर कार्रवाई की जाए। अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो बाजार अनिश्चितकालीन तक बंद रहेगा। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो अजमेर व्यापार महासंघ के साथ शहर के सभी व्यापारिक संगठन समर्थन देंगे और अजमेर बंद करवाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर