अजमेर में 16 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने एक लड़की पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने और गलत काम में फंसाने का आरोप लगाया है। मां की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित मां ने शिकायत देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कुछ महीनों पहले एक लड़की को अपनी सहेली बताकर घर पर लाई थी। जिसे उसने अपने घर पर रुकवाने का आग्रह किया था। बेटी की सहेली खुद को ब्यूटी पार्लर और कपड़े की दुकान पर काम करना बताती थी।
मां ने पुलिस को बताया कि घर पर रुकवाने के बाद से बेटी को परिवार के खिलाफ भड़का रही थी। 17 अगस्त को घर में रहने वाली लड़की बिना बताए कहीं चली गई। उसके दूसरे दिन बेटी भी घर से काम के लिए काम पर जाने की बोलकर निकली जो कि वापस नहीं पहुंची है। परिवार और रिश्तेदारों के पास तलाश की गई लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं। मां लड़की पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने और गलत काम में फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
