उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में बुधवार रात ट्रेलर और एम्बुलेंस की की टक्कर हो गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार महिला मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एम्बुलेंस चालक सहित चार घायल हो गए।
परसाद थानाधिकारी उमेंन्द्र सिंह ने बताया- हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। लीलकी (50) पत्नी अमरचंद मीणा को सीने में दर्द की शिकायत होने पर उनके दोनों बेटे परसाद सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए थे।

महिला को एमबी हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे
हालत गंभीर होने पर महिला को एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया था। परसाद और बारा गांव के बीच हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी पीछे से आ रही एम्बुलेंस ट्रेलर से टकरा गई।
ट्रेलर के आगे की बॉडी बुरी तरह पिचक गई। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। एम्बुलेंस में सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर एमबी हॉस्पिटल भेजा गया।
हादसे में चार घायल
हादसे में मृतक महिला के अलावा चार जने घायल हुए हैं। घायलों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) राजेश मीणा की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया है। वहीं, मृतक महिला के बेटे ओमप्रकाश और राजू को भी चोट आई हैं। चालक शकील मिर्जा भी गंभीर हालत में भर्तीं हैं।
एएसआई भेरूसिंह ने बताया- मृतक महिला के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया है। पोस्टमॉर्टम बाद परिजनों को दिया जाएगा। वहीं, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।






