बाड़मेर जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक बरामद की है। मामले में अब 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी कमलाराम के खिलाफ जैसलमेर में 3 मामले पहले से दर्ज है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस थाना ग्रामीण में दर्ज चोरी मामले में 2 आरोपी भवानीसिंह पुत्र सवाई सिंह और ठाकूरसिंह को पहले गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 7 बाइक को बरामद किया था। बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर भवानीसिंह ने बाइक कमलाराम उर्फ कमलकिशोर पुत्र चांदाराम निवासी मंडाई से लेना स्वीकार किया। ग्रामीण थाना पुलिस ने टीम बनाकर कमलाराम को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण के नेतृत्व में बिशाला चौकी प्रभारी एएसआई रामाराम की एक टीम बनाई गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर तलाश करने के लिए सूचना व तकनीकी सहयोग से कमलाराम उर्फ कमलकिशोर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 7 बाइक को बरामद किया गया।
बाइक रिपेयरिंग करने वालों को बेची आरोपी कमलाराम उर्फ कमलकिशोर से गहन पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की गई। सभी बाइक बाड़मेर शहर से चुराना स्वीकार किया है। पूछताछ में चोरी की गई बाइक दिलीप पुत्र लेखराज, हितेश पुत्र सुरजाराम, श्रवण पुत्र बांकाराम सभी निवासी फतेहगढ़ को बेचना स्वीकार किया है। दिलील, हितेश और श्रवण फतेहगढ़, देवीकोट व रामा में बाइक रिपेयरिंग की अलग-अलग दुकानें है। तीनों पार्ट्स बदलने और चैसिंस, इंजन नंबर घिसकर पार्ट्स बदलने का काम करते है। इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनसे और भी बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।
