भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे के यक्षणी माता मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मंदिर के छत्र चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने मंदिर से चोरी हुए छत्र को गलावा दिया था और ये गलाई हुई चांदी बेचने की फिराक में था। पुलिस ने इससे गलाई हुई चांदी भी बरामद कर ली है।
सीसीटीवी से पहचान के बाद पकड़ा मांडल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया की 20 जून को मांडल कस्बे में यक्षणी माता मंदिर की मूर्तियों पर लगे चांदी के छत्र चोरी हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी की पहचान होने के बाद राशमी थाना क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी देवीलाल पुत्र कालूसिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है।
छत्र गलाकर चांदी बेचने की थी तैयारी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मंदिर से चांदी के छत्र चुराकर गलाकर बेचने की योजना बनाई थी। वो चांदी बेच पाता इससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।






