Poola Jada
Home » राजस्थान » राजसमंद में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, भीलवाड़ा से पकड़े गए

राजसमंद में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, भीलवाड़ा से पकड़े गए

राजसमंद में केलवा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का ट्रैक्टर ट्राॅली बरामद भी कर लिया है।

केलवा पुलिस थाना इंचार्ज लक्ष्मण विश्नोई के अनुसार गत 10 अगस्त की रात्रि को गट्टानी मार्बल के बाहर खड़ा ट्रैक्टर मय ट्राॅली को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मण सिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना इंचार्ज लक्ष्मण विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद संदिग्ध सत्यनारायण उर्फ विक्रम (30) निवासी भादु थाना मांडल, जिला भीलवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी मनीष मीणा के साथ चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली और वारदात के दौरान काम में ली गई बाइक को जब्त किया।

पुलिस टीम में एएसआई नरेंद्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, प्रद्युम्न सिंह ओमप्रकाश शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपियों से चोरी की ओर भी वारदातें खुल सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार