राजसमंद में केलवा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का ट्रैक्टर ट्राॅली बरामद भी कर लिया है।
केलवा पुलिस थाना इंचार्ज लक्ष्मण विश्नोई के अनुसार गत 10 अगस्त की रात्रि को गट्टानी मार्बल के बाहर खड़ा ट्रैक्टर मय ट्राॅली को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मण सिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना इंचार्ज लक्ष्मण विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद संदिग्ध सत्यनारायण उर्फ विक्रम (30) निवासी भादु थाना मांडल, जिला भीलवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी मनीष मीणा के साथ चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली और वारदात के दौरान काम में ली गई बाइक को जब्त किया।
पुलिस टीम में एएसआई नरेंद्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, प्रद्युम्न सिंह ओमप्रकाश शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपियों से चोरी की ओर भी वारदातें खुल सकती है।






