Home » राजस्थान » जयपुर ग्रामीण में बनाई जा रही थी हथकड़-शराब:पुलिस दबिश से पहले भागा आरोपी; 3 हजार लीटर शराब को नष्ट किया

जयपुर ग्रामीण में बनाई जा रही थी हथकड़-शराब:पुलिस दबिश से पहले भागा आरोपी; 3 हजार लीटर शराब को नष्ट किया

प्रदेश में हथकढ़ शराब पूरी तरह से बैन है। इसे बनाना कानूनी रूप से अपराध होने के बाद भी, जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना इलाके में एक व्यक्ति इसे बनाकर बेच रहा था। आंधी थाना पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर छापा मारा तो पुलिस को मौके से 3 हजार लीटर वॉश और 10 लीटर हथकढ़ शराब मिली। पुलिस ने वॉश को मौके पर नष्ट कर दिया, वहीं 10 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त कर लिया। शराब बनाने का काम वह व्यक्ति किया करता था, जो पुलिस दबिश से पहले ही फरार हो गया।

जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के धंधे में लिप्त नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां व सीओ जमवारामगढ प्रदीप यादव के निर्देशन में थानाधिकारी आँधी एसआई रमेश की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल सीताराम की सूचना पर पैडियावाली ढाणी किलचपुरी में दबिश दी, जहां पर एक व्यक्ति के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना थी।

10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब पाई गई, जिसे मौके पर जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके से 3 हजार लीटर शराब को नष्ट किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार