प्रदेश में हथकढ़ शराब पूरी तरह से बैन है। इसे बनाना कानूनी रूप से अपराध होने के बाद भी, जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना इलाके में एक व्यक्ति इसे बनाकर बेच रहा था। आंधी थाना पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर छापा मारा तो पुलिस को मौके से 3 हजार लीटर वॉश और 10 लीटर हथकढ़ शराब मिली। पुलिस ने वॉश को मौके पर नष्ट कर दिया, वहीं 10 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त कर लिया। शराब बनाने का काम वह व्यक्ति किया करता था, जो पुलिस दबिश से पहले ही फरार हो गया।
जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के धंधे में लिप्त नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां व सीओ जमवारामगढ प्रदीप यादव के निर्देशन में थानाधिकारी आँधी एसआई रमेश की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल सीताराम की सूचना पर पैडियावाली ढाणी किलचपुरी में दबिश दी, जहां पर एक व्यक्ति के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना थी।
10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब पाई गई, जिसे मौके पर जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके से 3 हजार लीटर शराब को नष्ट किया।






