Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » अनन्या पांडे ने पहनी आमेर फोर्ट से इंस्पायर ड्रेस:डिजाइनर पुनीत के शो में सनी कौशल पहुंचे, भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी भी रैंप पर उतरीं

अनन्या पांडे ने पहनी आमेर फोर्ट से इंस्पायर ड्रेस:डिजाइनर पुनीत के शो में सनी कौशल पहुंचे, भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी भी रैंप पर उतरीं

जयपुर के रामबाग पैलेस में शुक्रवार की शाम एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया। शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने आमेर फोर्ट से इंस्पायर गुलाबी गुलाल रंग के रॉयल सिल्क लहंगे में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

इसके अलावा, सन्नी कौशल, एक्ट्रेस डायना पेंटी और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों ने भी इस इवेंट में शिरकत की। जयपुर के मशहूर फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के लेबल के 10 वर्ष पूरे होने का, जहां उन्होंने अपने नए फेस्टिव 2025 कलेक्शन ‘आमेर’ का शानदार लॉन्च किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कुतले खां ने अपनी लोक गायकी से सभी से चर्चा बटोरी। रामबाग पैलेस की शाही पृष्ठभूमि में हुआ यह जश्न न सिर्फ फैशन बल्कि संस्कृति और विरासत का उत्सव भी था। यह शाम फैशन प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगी। इसी मौके पर जयपुर के बरवाड़ा हाउस में पुनीत बलाना इंडिया फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन भी हुआ।

कार्यक्रम से जुड़ी PHOTOS…

एक्ट्रेस अनन्या पांडे पिंक ड्रेस में स्टेज पर पहुंची।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे पिंक ड्रेस में स्टेज पर पहुंची।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी रॉयल अंदाज में कलेक्शन शो केस किया।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी रॉयल अंदाज में कलेक्शन शो केस किया।
एक्ट्रेस डायना पेंटी भी शो का हिस्सा बनीं।
एक्ट्रेस डायना पेंटी भी शो का हिस्सा बनीं।
विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल भी इवेंट में पहुंचे।
विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल भी इवेंट में पहुंचे।

शो स्टॉपर बनीं अनन्या पांडे शुक्रवार शाम का सबसे बड़ा आकर्षण बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे रही, जिन्होंने गुलाबी गुलाल रंग के रॉयल सिल्क लहंगे में रैंप पर एंट्री की। बारीकी से की गई सिल्वर टिल्ला एम्ब्रॉएडरी और हल्के-फुल्के टेक्सचर ने उनके इस लुक को बेहद खास बना दिया। डिजाइनर पुनीत बलाना ड्रेस को लेकर कहा- यह ड्रेस आमेर फोर्ट से इंस्पायर है।

उनके इस अंदाज ने ‘आमेर’ की आत्मा-परंपरा और आधुनिकता के अद्भुत संतुलन को जीवंत कर दिया। फ्रंट रो में बॉलीवुड सितारे बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए। पुनीत की दोस्त और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और डायना पेंटी, के साथ-साथ गुरफतेह पीरजादा और सनी कौशल ने भी रैंप और फ्रंट रो में अपनी मौजूदगी से शो को ग्लैमर का तड़का दिया। सभी सितारे ‘आमेर’ कलेक्शन के आउटफिट्स में नजर आए और पुनीत के साथ उनकी एक दशक लंबी दोस्ती और सहयोग को सेलिब्रेट किया।

आमेर महल की भव्यता को डिजाइनों के जरिए प्रस्तुत किया गया।
आमेर महल की भव्यता को डिजाइनों के जरिए प्रस्तुत किया गया।
ट्रेडिशनल साड़ी के लुक में भी मॉडल्स स्टेज पर पहुंचीं।
ट्रेडिशनल साड़ी के लुक में भी मॉडल्स स्टेज पर पहुंचीं।

‘आमेर’ कलेक्शन-परंपरा और मॉडर्निटी का मेल इस कलेक्शन में राजस्थानी गोटा-पट्टी, कॉइन एम्ब्रॉएडरी और चांदी टिल्ला वर्क जैसे शिल्पों को आधुनिक सिल्हूट्स—क्रॉप ब्लाउज, फ्लेयर्ड लहंगे, प्री-ड्रेप्ड आउटफिट्स और मिक्स-एंड-मैच सेपरेट्स के साथ पेश किया गया। रंगों में गुलाबी गुलाल, सुर्ख लाल, ड्राय हिना, सरसों और नया शामिल हुआ ‘राख’ ग्रे नजर आया, जिसने पूरे कलेक्शन को और भी क्लासी बना दिया।

‘आमेर’ कलेक्शन में जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर, महलों की शान और बारीक जालीदार कारीगरी को फैब्रिक और डिजाइनों में उतारा गया।

पुनीत बलाना इससे पहले भी जयपुर से जुड़े कई चर्चित कलेक्शंस पेश कर चुके हैं, जिनमें जोहरी बाजार, मॉर्डन जयपुर, सांगानेर, लक्ष्मी, रॉयल बाग, गुलाबी चौक, मांडना और उत्सव 2.0 जैसे शामिल है। हर कलेक्शन में जयपुर की लोककला, वास्तुकला और शिल्पकला की झलक देखने को मिलती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर