Home » राजस्थान » कीटनाशक के सेवन से बेटी की मौत, सदमे में पिता भी चल बसे

कीटनाशक के सेवन से बेटी की मौत, सदमे में पिता भी चल बसे

क्षेत्र में गुरुवार का दिन बेहद दर्दनाक साबित हुआ। बिलाड़ा कस्बे में एक 19 वर्षीय युवती ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। बेटी की मौत की खबर से आहत पिता का दिल भी कुछ ही घंटों में जवाब दे गया और उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों का गमगीन माहौल में साथ-साथ अंतिम संस्कार किया गया।

थानाधिकारी सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि अशोक पुत्र मानाराम निवासी बिलाड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े पिता की पुत्री कौशल्या (19) पुत्री बाबूलाल ने बुधवार शाम को कीटनाशक की गोलियां खा ली थी। बेहोश हालत में परिजनों ने उसे राजकीय ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा पहुंचाया, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, बेटी की मौत की खबर सुन पिता बाबूलाल पुत्र भीखाराम (65) को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल परिसर में एक तरफ बेटी का शव रखा था और दूसरी ओर सदमे से पिता ने भी दम तोड़ दिया। सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

दो दिनों में चार मौतें, पूरे क्षेत्र में शोक

एक अन्य मामले में गुरुवार को ही उदलियावास निवासी कविता (12) पुत्री प्रकाश हांबड़ की भी मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। इसी दिन बिलाड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र कालूराम कीटनाशक छिड़काव के दौरान बीमार पड़ गए और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बुधवार से गुरुवार के बीच हुई इन चार मौतों से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार