रेलवे ने खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर ये ट्रेनें 23 और 24 अगस्त को चलेंगी।
रेवाड़ी से रींगस जाने वाली ट्रेन संख्या 09633 रात 10:50 बजे रवाना होगी। ये रींगस रात 1:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09634 रींगस से सुबह 2:20 बजे चलकर रेवाड़ी सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावंट और श्रीमाधोपुर में रुकेगी। इस सेवा में 16 डिब्बों का डेमू रैक लगाया गया है।
जयपुर-भिवानी रूट पर ट्रेन संख्या 09733 जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर भिवानी दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09734 भिवानी से दोपहर 4:05 बजे चलकर जयपुर रात 11:25 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
जयपुर-भिवानी रूट पर ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की है।






