अजमेर के अलवर गेट क्षेत्र के गुर्जर बस्ती से गुजरने वाले आनासागर एस्केप चैनल में शुक्रवार देर शाम को एक दिव्यांग व्यक्ति गिर गया। पता चलने के बाद लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलवा लिया। दिव्यांग का अब तक पता नहीं चल सका है।
अलवर गेट के गुर्जर बस्ती क्षेत्र के सुखाड़िया उद्यानों के निकट से गुजरने वाले (नाला) आनासागर एस्केप चैनल की दीवार के पास शाम को करीब 7 बजे क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति मनोज का कृत्रिम पैर और उसकी बैसाखी पड़ी हुई मिलने पर लोगों को पता चला। लोग मौके पर एकत्र हो गए। उनका मानना था कि मनोज नाले में गिर गया। लेकिन नाले में देखने पर वह कहीं भी दिखाई नहीं दिया।
ऐसे में लोगों ने क्षेत्र की पार्षद चंचल बेरवाल और उनके पति निर्मल बेरवाल को फोन कर दिया, जिस पर बेरवाल दंपती मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी। इस पर अलवर गेट थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया। कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच गई। जब मनोज का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलवा लिया। उसकी तलाश शुरू की लेकिन अब तक पता नहीं लगा।
निर्मल बेरवाल ने बताया कि मनोज जयपुर में कार्य करता है। वह राखी के त्यौहार पर अजमेर परिवार से मिलने के लिए आया था। तब से ही यहां रह रहा है। संतुलन बिगड़ने से वह एस्केप चैनल (नाले) में गिर गया।
अब देखिए, घटना जुड़ी PHOTOS…








