Home » राजस्थान » अजमेर के एस्केप चैनल में बहा दिव्यांग:दीवार के पास बैसाखी-कृत्रिम पैर पड़ा मिला, एसडीआरएफ और पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के एस्केप चैनल में बहा दिव्यांग:दीवार के पास बैसाखी-कृत्रिम पैर पड़ा मिला, एसडीआरएफ और पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के अलवर गेट क्षेत्र के गुर्जर बस्ती से गुजरने वाले आनासागर एस्केप चैनल में शुक्रवार देर शाम को एक दिव्यांग व्यक्ति गिर गया। पता चलने के बाद लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलवा लिया। दिव्यांग का अब तक पता नहीं चल सका है।

अलवर गेट के गुर्जर बस्ती क्षेत्र के सुखाड़िया उद्यानों के निकट से गुजरने वाले (नाला) आनासागर एस्केप चैनल की दीवार के पास शाम को करीब 7 बजे क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति मनोज का कृत्रिम पैर और उसकी बैसाखी पड़ी हुई मिलने पर लोगों को पता चला। लोग मौके पर एकत्र हो गए। उनका मानना था कि मनोज नाले में गिर गया। लेकिन नाले में देखने पर वह कहीं भी दिखाई नहीं दिया।

ऐसे में लोगों ने क्षेत्र की पार्षद चंचल बेरवाल और उनके पति निर्मल बेरवाल को फोन कर दिया, जिस पर बेरवाल दंपती मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी। इस पर अलवर गेट थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया। कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच गई। जब मनोज का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलवा लिया। उसकी तलाश शुरू की लेकिन अब तक पता नहीं लगा।

निर्मल बेरवाल ने बताया कि मनोज जयपुर में कार्य करता है। वह राखी के त्यौहार पर अजमेर परिवार से मिलने के लिए आया था। तब से ही यहां रह रहा है। संतुलन बिगड़ने से वह एस्केप चैनल (नाले) में गिर गया।

अब देखिए, घटना जुड़ी PHOTOS…

मौके पर जमा हुई भीड़ व काबू करने का प्रयास करती पुलिस।
मौके पर जमा हुई भीड़ व काबू करने का प्रयास करती पुलिस।
पुलिस, सिविल डिफेन्स व एसडीआरएफ तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक सुराग नहीं लगा।
पुलिस, सिविल डिफेन्स व एसडीआरएफ तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक सुराग नहीं लगा।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार