Home » राजस्थान » जयपुर में लिफ्ट के बहाने व्यक्ति को किडनैप किया:गुप्तांगों पर हमला करके लूटा; फिर चलती कार से बाहर फेंक

जयपुर में लिफ्ट के बहाने व्यक्ति को किडनैप किया:गुप्तांगों पर हमला करके लूटा; फिर चलती कार से बाहर फेंक

जयपुर में एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया गया, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, और उसे लूट लिया गया। आरोपियों ने पीड़ित के गुप्तांगों पर भी हमला किया और उससे नकदी और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा लिए। लूटपाट के बाद आरोपियों ने उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित राजेश कुमार (40) ने बस्सी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

अब 3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला…

1. लिफ्ट के बहाने अपहरण और लूटपाट पीड़ित राजेश कुमार, जो दौसा जिले के सिकराय तहसील के भंडारी गांव के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे वे बस्सी थाना इलाके में चुंगी आगरा रोड पर सिकंदरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी उनके पास आकर रुकी। कार में सवार युवकों ने उनसे गंतव्य पूछा और सिकंदरा जाने की बात सुनकर उन्हें गाड़ी में बिठा लिया।

2. कानोता में लूट और बेरहमी से मारपीट कानोता पहुंचने पर एक युवक ने स्टेफनी लेने की बात कही, जिसके बाद कार में सवार अन्य चार युवकों ने राजेश को दबोच लिया और उनकी जेब से 1450 रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और उनके गुप्तांगों और पेट पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।

3. चलती गाड़ी से फेंका, मामला दर्ज आरोपियों ने राजेश का मोबाइल फोन छीनकर जबरन फोन-पे का पासवर्ड हासिल कर लिया और उनके खाते से 40 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद और पैसे की मांग करते हुए उन्होंने राजेश के साथ फिर मारपीट की। रात ज्यादा होने पर आरोपी उन्हें चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गए, जिससे राजेश का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। गंभीर रूप से घायल राजेश ने किसी तरह खुद को संभाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। बस्सी थाने के एसआई सुरेन्द्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार