राजसमंद में आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से शहर में गणेश महोत्सव का आगाज होगा। गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के प्रमुख सबसे बड़े गणेशजी मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं शहर में नगर परिषद और गणेश मंडलों द्वारा भी पांडाल व सजावट की जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 25 अगस्त को बाबा रामदेव जयंती पर कलालवाटी में आयोजित होने वाली भजन संध्या से होगी। इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन अरविंद स्टेडियम में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, जहां रात्रि में गवरी नृत्य का आयोजन होगा।


28 अगस्त को अरविंद स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया जाएंगा, व 29 अगस्त को देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम जबकि 30 अगस्त को कवि सम्मेलन आयोजित होगा जहां देश के प्रसिद्ध कवि काव्य पाठ करेंगे। वही 31 अगस्त को शहर में शोभायात्रा निकालकर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
इस बीच शहर में मूर्ति कलाकारों द्वारा बड़े स्तर पर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। गोमाता सर्कल और आसपास के तीन स्थानों पर मूर्ति निर्माण जारी है, जहां 6 इंच से लेकर 13 फीट ऊंची प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं।
