Home » राजस्थान » सिरप बनाने वाली कंपनी कायसन की सभी दवाइयों पर प्रतिबंध:2 साल से छोटे बच्चों को दवा को देने से रोक लगाई; COPD दवाइयों की खरीद-सप्लाई पर नियंत्रण

सिरप बनाने वाली कंपनी कायसन की सभी दवाइयों पर प्रतिबंध:2 साल से छोटे बच्चों को दवा को देने से रोक लगाई; COPD दवाइयों की खरीद-सप्लाई पर नियंत्रण

राजस्थान सरकार ने सिरप बनाने वाली कंपनी कायसन फार्मा की सभी 19 प्रकार की दवाइयों पर रोक लगा दी है। खांसी की सिरप पीने से बच्चों के बीमार और कुछ की मौत होने की घटनाओं के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

साथ ही एडवाइजरी जारी की है कि ये सिरप अब 2 साल या उससे छोटे बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए। सरकार ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से संबंधित दवाइयों को लेकर भी निर्णय लिया है। वहीं, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।

बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक दवाइयों पर चेतावनी अनिवार्य हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया- हमने निर्देश दिए है कि ऐसी दवाएं जो बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं, उन दवाओं पर अब इस संबंध में आवश्यक जानकारी भी अंकित करवाने शुरू करें।

19 तरह की दवाईयों पर रोक जयपुर बेस कंपनी कायसन फार्मा खांसी की सिरप के साथ ही अन्य 18 दवाइयों का भी उत्पादन करती है। इसमें फॉलिक एसीड ऑरल सिरप, एजिस्पर-500, मैकलिनॉस, लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट, ग्लोअप-एसएफ समेत अन्य शामिल हैं। इसमें ज्यादातर दवाइयां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई होती हैं। यह रोक [तारीख] से प्रभावी होगी और [क्षेत्र] में लागू होगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर