जयपुर में अफेयर के शक में एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घर में घुसकर मां-बेटा बाल पकड़ महिला को घसीट कर आंगन में लाए। पेड़ से बांधकर ईंट-डंडे से जमकर मारपीट की। परिजनों के बचाने आने से पहले ही हमलावर मां-बेटा फरार हो गए। बगरू थाना पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।
SI भोपाल सिंह ने बताया- बगरू की रहने वाली 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- करीब 3-4 साल पहले एक परिचित ने उससे 1.50 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार लिए रुपए परिचित लौटा नहीं रहता था। रुपयों के तकाजे को लेकर वह परिचित को बार-बार कॉल करती हूं, लेकिन वह बहाना बनाकर टालमटोल करता रहता।
बाल पकड़कर घसीटा 2 अक्टूबर को सुबह करीब 10:30 बजे वह बाथरुम में कपड़े धो रही थी। परिचित की पत्नी व बेटा उसके घर आए। अंदर घुसते ही चिल्लाकर बोली- मेरे पति को तूने कहां छुपा रखा है। पूरे घर में देखने की कहकर उसके पति के यहां नहीं आने के बारे में बताया। गुस्से से आग बबूला होकर बाथरुम में ही घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगी। बाल पकड़कर आंगन में घसीटकर ले आई।
घावों पर छिड़का नमक अपने बेटे के साथ मिलकर आंगन में नीम के पेड़ से बांध दिया। ईंट-डंडे से जमकर उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसके पूरे शरीर में चोट आई। घर पर रखी थैली से नमक निकालकर उसके जख्मों पर छिड़क दिया। जमीन पर पटक कर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
बचाने आए परिजन, बेटे के साथ भागी धमकाते हुए कहा- तू मेरे पति को फोन क्यों करती है? उधार दिए रुपए का तकाजा करने के लिए कॉल करने की बताकर रुपए दिलाने पर फिर कभी-भी फोन नहीं करुंगी। पड़ोसियों की सूचना पर परिजन खेत से भागकर उसे बचाने घर आए। उसी समय उसका पति बाइक से आया और पत्नी-बेटे को बैठाकर वहां से ले गया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे बगरू हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में एडमिट पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर बगरू थाना पुलिस ने FIR दर्ज की।
