अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में डीजल चोरी का वीडियो बनाने वाले एक क्रेशर संचालक और उसके साथियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मांगलियावा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंदरिया के क्रेशर संचालक सौरभ रावत ने बताया-सराधना डिपो से डीजल टैंकर मंगवाया था। टैंकर चालक रास्ते में हाईवे पर एक ढाबे पर रुका, जहां 7-8 लोग टैंकर से डीजल चोरी करने लगे। इस दौरान उसके साथी वीडियो बनाने लगे तो बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कम मिलता था डीजल तो हुआ शक पीड़ित ने बताया कि वे हमेशा डिपो से डीजल टैंकर मंगवाते हैं, लेकिन कई बार टैंकर में डीजल कम निकलता था। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने कर्मचारियों को टैंकर का पीछा करने के निर्देश दिए थे। पीछा करते समय ही कर्मचारियों ने डीजल चोरी की घटना कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। पुलिस जांच में जुटी है।
