अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब अपनी कार के पास पहुंचा तो शीशा टूटा देख हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बैंक से एफडी तुड़वाकर विड्रोल करवाए थे 10 लाख रुपए
पीड़ित विक्रांत जैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुर के साथ एसबीआई बैंक से एफडी तुड़वाकर 10 लाख रुपए की नगदी विड्रोल करवाई थी। इसके बाद वह सूचना केंद्र चौराहा एचडीएफसी बैंक के बाहर अपनी कार खड़ी कर काम से चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस पहुंचे तो कार के आगे वाले गेट का शीशा टूटा हुआ मिला।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
बदमाश डैशबोर्ड से करीब 10 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

