Home » राजस्थान » कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए उड़ाए:पीड़ित ने एफडी तुड़वाकर बैंक से विड्रोल करवाए थे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए उड़ाए:पीड़ित ने एफडी तुड़वाकर बैंक से विड्रोल करवाए थे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब अपनी कार के पास पहुंचा तो शीशा टूटा देख हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बैंक से एफडी तुड़वाकर विड्रोल करवाए थे 10 लाख रुपए

पीड़ित विक्रांत जैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुर के साथ एसबीआई बैंक से एफडी तुड़वाकर 10 लाख रुपए की नगदी विड्रोल करवाई थी। इसके बाद वह सूचना केंद्र चौराहा एचडीएफसी बैंक के बाहर अपनी कार खड़ी कर काम से चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस पहुंचे तो कार के आगे वाले गेट का शीशा टूटा हुआ मिला।

कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाश दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाश दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

बदमाश डैशबोर्ड से करीब 10 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर