जयपुर के मुहाना थाना इलाके में चोर ने अपार्टमेंट की पार्किंग से 34 सेकेंड में बाइक चुरा ली। पीड़ित को जब सुबह बाइक पार्किंग में नहीं मिली तो उसने सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें देर रात एक युवक बाइक चोरी कर बाइक ले जाता दिखा।
पीड़ित की शिकायत पर मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पंकज अग्रवाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 275, सिल्वर शिपिंग गिर्राज नगर में रहते हैं। गुरुवार रात को अज्ञात चोर उनके फ्लैट की पार्किंग में घुसा और करीब 34 सेकेंड में बाइक चोरी कर मौके से निकल गया।
सुबह जब पार्किंग में बाइक नहीं मिली तो फ्लैट की पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें पता चला कि देर रात एक अज्ञात युवक फ्लैट में घुसा, बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक लेकर भाग गया।

सीसीटीवी में बदमाश में दिखा, पुलिस जांच में जुटी पंकज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश साफ दिखाई दे रहा हैं, मुहाना थाना पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज दे दिए हैं लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं लगा हैं। पुलिस ने कॉलोनी और फ्लैट में सीसीटीवी लगाने पर सबसे अधिक जोर किया।
सीसीटीवी लगाया वारदात में उस में कैद हो गई। आरोपी को फोटो साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन आरोपी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ सकी हैं।
