Home » राजस्थान » जयपुर में महिला की हत्या, डेयरी बूथ में मिली लाश:अर्धनग्न हालत में पड़ी थी, चेहरे पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने रेप की जताई आंशका

जयपुर में महिला की हत्या, डेयरी बूथ में मिली लाश:अर्धनग्न हालत में पड़ी थी, चेहरे पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने रेप की जताई आंशका

जयपुर में शुक्रवार देर रात एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। खाली पड़े डेयरी बूथ में महिला का शव अर्द्ध नग्न हालत में पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के साथ ही शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने महिला से रेप की आंशका भी जताई है। पुलिस मामले में दो-तीन लोगों को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है।

DCP (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया- विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में महिला की हत्या की गई। विद्याधर नगर 15-नंबर बस स्टैंड के पास खाली पड़े डेयरी बूथ में महिला की लाश पड़ी हुई थी। रात करीब 2:30 बजे स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड को डेयरी बूथ का गेट खुला दिखाई दिया। घूमते हुए वहां से निकलते समय उसने अंदर घुसकर देखा तो उसमें महिला अर्द्ध नग्न हालत में बेहोश पड़ी थी। उसके होट व माथे से ब्लड भी आ रहा था। बेसुध पड़ी महिला को देखकर उसने तुरंत विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी।

रेप की बात से नहीं किया इनकार

विद्याधर नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डेयरी बूथ में मिली महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे। उसके चेहरे पर चोट के साथ ही शरीर पर रगड़ के निशान थे। पुलिस ने महिला की हत्या होने के चलते FSL और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

दो-तीन नशेड़ियों को किया राउंडअप

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की उम्र करीब 30 साल है। वह पिछले तीन-चार दिन से खानाबदोश घूम रही थी। इसके साथ ही रोड किनारे फुटपाथ पर ही सोती थी। जिस स्थिति में महिला की लाश मिली है, उससे रेप होने की बात से इनकार नहीं किया गया है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मामले में दो-तीन नशेड़ियों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर