ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत आज, शुक्रवार को पाली जिले के भांवरी व मणिहारी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कैम्प का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भांवरी व मणिहारी में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया व आमजन की समस्याओं को संवेदनशिलता से सुनने व उनके समाधान के लिए निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने भांवरी ग्राम पंचायत पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में 17 प्रकरणों को सुना जिसमें छह हिस्सेदारों के एक बटवारा प्रकरण का निस्तारण किया तथा एक नामशुद्धिकरण कर मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने भावरी ग्रामीण सेवा शिविर में 10 पट्टे ग्रामीणों में वितरित किए गए। साथ ही मणिहारी कैम्प का निरीक्षण कर बट़वाडे के 6 प्रकरण, म्यूटेशन के 12, पट्टा वितरण 6 एवं मंगला पशु बीमा योजना में 38 व्यक्तियों को लाभान्वित किया।
इस दौरान एसडीएम विलेन्द्र राणावत, सहायक विकास अधिकारी मनोज भाटी, प्रशासक भांवरी सुनिता त्रिवेदी सहित 17 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
