Home » राजस्थान » 8 जान लेने वाली SMS-अस्पताल की आग 12 तस्वीरों में:जान बचाने के लिए ICU के मरीजों को सड़क पर रखना पड़ा, खुद परिजन लेकर भागे

8 जान लेने वाली SMS-अस्पताल की आग 12 तस्वीरों में:जान बचाने के लिए ICU के मरीजों को सड़क पर रखना पड़ा, खुद परिजन लेकर भागे

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। रात करीब 11:20 बजे ट्रॉमा सेंटर में आग लगी। इसके बाद परिजन मरीजों को लेकर भागने लगे।

आईसीयू के बेड (पलंग) के साथ ही कुछ परिजन अपने मरीजों को लेकर हॉस्पिटल परिसर के बाहर सड़क पर आ गए। जिन मरीजों की मौत हो गई, उनके परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

देखिए हादसे से जुड़ी 12 PHOTOS…

1. रात 11:20 बजे लगी ICU में आग

एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात करीब 11:20 बजे आग लगी।
एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात करीब 11:20 बजे आग लगी।

2. वार्ड में भरा धुआं

आग के कारण न्यूरो आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था।
आग के कारण न्यूरो आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था।

3. बेड समेत मरीज को लेकर भागे परिजन

आईसीयू में आग लगते ही लोग अस्पताल में एडमिट अपने परिजन को बेड समेत लेकर भागे।
आईसीयू में आग लगते ही लोग अस्पताल में एडमिट अपने परिजन को बेड समेत लेकर भागे।

4. सड़क पर लगे मरीजों के बेड

परिजन अपने मरीजों को लेकर एसएमएस हॉस्पिटल परिसर के बाहर सड़क पर आ गए।
परिजन अपने मरीजों को लेकर एसएमएस हॉस्पिटल परिसर के बाहर सड़क पर आ गए।

5. जल गया सारा सामान

आईसीयू के जिस कमरे में आग लगी, वहां रखा सारा सामान जल गया।
आईसीयू के जिस कमरे में आग लगी, वहां रखा सारा सामान जल गया।

7. जिंदगी बचाने के कदम

ICU वार्ड में आग लगने के बाद स्ट्रेचर पर अपने परिजन को बाहर लेकर आती अटेंडर।
ICU वार्ड में आग लगने के बाद स्ट्रेचर पर अपने परिजन को बाहर लेकर आती अटेंडर।

8. मरीजों को सुरक्षित स्थान पर लाए

आग लगने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
आग लगने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

9. थम गई सांसें

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सांगानेर (जयपुर) निवासी दिगंबर वर्मा ने दम तोड़ दिया।
जयपुर के SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सांगानेर (जयपुर) निवासी दिगंबर वर्मा ने दम तोड़ दिया।

10. मंत्री पर भड़के परिजन

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मामले की हकीकत बताते हुए परिजन। उसने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये डॉक्टर और हॉस्पिटल की लापरवाही से हुआ है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मामले की हकीकत बताते हुए परिजन। उसने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये डॉक्टर और हॉस्पिटल की लापरवाही से हुआ है।

11. परिजनों के थम नहीं रहे आंसू

हादसे में 8 लोगों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हादसे में 8 लोगों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

12. हादसे के बाद स्ट्रेचर पर डाली चादर

SMS ट्रॉमा सेंटर में वीवीआईपी के मूवमेंट की संभावना को देखते हुए स्ट्रेचरों पर चादर लगा दी गई।
SMS ट्रॉमा सेंटर में वीवीआईपी के मूवमेंट की संभावना को देखते हुए स्ट्रेचरों पर चादर लगा दी गई।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर