चित्तौड़गढ़ जिले में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) की टीम ने एक कार्रवाई की है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ डिवीजन-2 के अधिकारियों ने बेगूं क्षेत्र के पास एक SUV गाड़ी से करीब 15 लाख की कीमत का 360.540 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया। यह कार्रवाई शनिवार देर रात को हनुतिया चोरगा के पास की गई।
सीबीएन के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर की एक गाड़ी में बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम बनाई गई और रात को ही कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम ने रास्ते पर कड़ी निगरानी रखी और देर रात जब संदिग्ध काले रंग की कार दिखाई दिया, तो उसे रुकने का इशारा किया गया।

तेज रफ्तार से भगाई गाड़ी
लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों को देखकर गाड़ी रोकने के बजाय भागने की कोशिश की। सीबीएन टीम ने गाड़ी को रोकने के लिए सड़क पर टायर किलर लगाया। इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाया और करीब एक किलोमीटर आगे जाकर कार पंचर हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर जंगल की ओर भाग गया।
इसके बाद अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जंगल में खड़ी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी मिली, जिसमें कई अलग-अलग नंबर प्लेटें रखी हुई थीं। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपी गाड़ियों की पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेटें बदलते थे।

कार से मिला डोडाचूरा, लाखों की है कीमत
सीबीएन टीम ने पंचर हुई कार की तलाशी ली तो उसमें से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरा मिला। अधिकारियों ने कुल 360.540 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया और गाड़ी को जब्त कर लिया। बरामद किए गए डोडाचूरा का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए बताया जा रहा है।
सीबीएन अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस और नारकोटिक्स टीम इलाके में खोज अभियान चला रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो सकता है। वाहन से मिली नंबर प्लेटें और दूसरे सबूतों के आधार पर यह जांच की जा रही है कि डोडाचूरा कहां से लाया गया था और कहां भेजा जा रहा था।
