केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को अलवर जिला स्थित हसन खां मेवात नगर के सेंट्रल पार्क में प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘ के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा नागरिकों से संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने की मुहीम में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
केंद्रीय वन मंत्री यादव ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि सांसद होने के नाते अलवर को स्वच्छ शहर बनाने,यहां के ट्यूरिज्म को बढाने व जिले का सम्पूर्ण विकास करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से निरन्तर काम किया जा रहा है।साथ ही यादव ने अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 366वें स्थान से 54वें स्थान पर आने एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में तीसरी रैंकिंग प्राप्त करने पर अलवरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सामूहिक जनसहभागिता के साथ निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।इस दौरान यादव ने आमजन से आह्वान किया कि अलवर शहर को स्वच्छ शहर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें,अपने घरों के बाहर कचरा पात्र अवश्य रखे तथा कचरे का घर से ही सेरीग्रेशन कर ऑटो टिपर में डाले।
साथ ही यादव ने कहा कि सरिस्का अभयारण्य में टाइगरों की संख्या 50 हो गई जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।अलवर के चहुंमुखी विकास एवं पर्यटन को गति देने हेतु बाबा भर्तृहरि धाम को विकसित करने,सेन्चुरी बनाने, नए डेयरी प्लांट को शुरू करने आदि कार्य किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को अलवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन होगी, इस दौरान देश-विदेश से लोग यहां आएंगे,जिससे अलवर के पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 120 करोड लागत से नए रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।

इस दौरान अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,सुरेश यादव,सुरेश मेहता, देशराज खरेरा,नीलेश खण्डेलवाल,नवीन यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 4