Home » राजस्थान » स्कूटी सवार बिजनेसमैन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, VIDEO:10 फीट तक घसीटता गया, मौके पर ही मौत, सड़क क्रॉस करते समय हादसा

स्कूटी सवार बिजनेसमैन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, VIDEO:10 फीट तक घसीटता गया, मौके पर ही मौत, सड़क क्रॉस करते समय हादसा

जोधपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार बिजनेसमैन को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मिल्कमैन कॉलोनी के आगे पासपोर्ट ऑफिस के पास हुई, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूटी सवार सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और 10 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गए। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

अब देखिए, हादसे से जुड़ी 2 PHOTOS….

श्याम बोराणा (75) अपनी स्कूटी को धीर-धीरे चलाकर मिल्कमैन कॉलोनी में पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे।
श्याम बोराणा (75) अपनी स्कूटी को धीर-धीरे चलाकर मिल्कमैन कॉलोनी में पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे।
क्रेटा कार ने श्याम बोराणा को ज़ोरदार टक्कर मारी, जिससे वे लगभग 10 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गए।
क्रेटा कार ने श्याम बोराणा को ज़ोरदार टक्कर मारी, जिससे वे लगभग 10 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गए।

पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क हादसा देव नगर थाने के इंचार्ज सोमकरण ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे पाल रोड निवासी श्याम बोराणा (75) अपनी स्कूटी से मिल्कमैन कॉलोनी में पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी एक क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वे 10 फीट तक घसीटते चले गए।

श्याम रेस्टोरेंट चलाते थे बोराणा सोमकरण ने बताया- आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याम बोराणा ‘श्याम रेस्टोरेंट’ चलाते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चलाने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

घर से पास में ही दूध लेने के लिए जा रहे थे जानकारी के अनुसार, श्याम बोराणा घर से पास में ही दूध लेने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उनके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। सभी की शादी हो चुकी है। बेटा रेस्टोरेंट का ही काम संभालता है। श्याम बोराणा की एक्सीडेंट में मौत से परिवार बहुत दुखी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक