Home » राजस्थान » भरतपुर में बाइक से गांजा सप्लाई करता आरोपी गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे से ढाई किलो माल जब्त, पीछा कर दबोचा

भरतपुर में बाइक से गांजा सप्लाई करता आरोपी गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे से ढाई किलो माल जब्त, पीछा कर दबोचा

भरतपुर की गहनोली थाना पुलिस ने अवैध गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गुरूवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा। बाइक पर लगे प्लास्टिक के कट्टे से अवैध गांजा जब्त किया गया। आरोपी की बाइक जब्त कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को देखकर भागा आरोपी गहनोली थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार गंगवानी ने बताया कि गुरूवार देर शाम गहनौली मोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति नाकाबंदी की तरफ आ रहा था। वह पुलिसकर्मियों को देख बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति का पीछा कर उसे पकड़ा। व्यक्ति की बाइक पर एक सफेद रंग का कट्टा लगा हुआ था। जिसकी तलाशी ली तो, उसमें गांजा मिला।

2.540 किलो गांजा जब्त गांजे का वजन करवाया तो, 2 किलो 540 ग्राम गांजा निकला। पूछताछ में पता लगा कि व्यक्ति अवैध गांजे की सप्लाई कर रहा था। व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र निवासी खुडासा थाना गहनौली होना बताया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जब्त कर लिया गया। फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके की व्यक्ति कहां से गांजा लेकर आ रहा था और कहां सप्लाई कर रहा था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद