Poola Jada
Home » राजस्थान » अलवर में महिला ने किया सुसाइड,पंखे से लटकी मिली:बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील, 2 महीने पहले घुटनों का ऑपरेशन कराया था

अलवर में महिला ने किया सुसाइड,पंखे से लटकी मिली:बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील, 2 महीने पहले घुटनों का ऑपरेशन कराया था

अलवर शहर में महिला थाने के ठीक सामने रहने वाली 50 साल की महिला रेखा पत्नी राधाकृष्ण गुप्ता ने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। जिसकी बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। वहीं पति बिजनेसमैन और बेटा पढ़ाई करता है। सुसाइड का कारण यही सामने आ रहा है कि महिला घुटनों का ऑपरेशन कराने के बाद तनाव में रहने लग गई थी। जबकि शनिवार को परिवार के साथ दिवाली की शॉपिंग की थी। रात करीब 1 बजे तक परिवार के लोग बैठकर दिवाली सेलिब्रेशन पर चर्चा करते रहे और सुबह 5 बजे पता लगा दूसरे कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया।

जिला अस्पताल में मृतक महिला के परिजन।
जिला अस्पताल में मृतक महिला के परिजन।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 5 बजे सूचना मिली कि तेज मंडी में महिला रेखा पत्नी राधाकृष्ण गुप्ता निवासी तेज मंडी ने फांसी लगा ली। महिला पंखे पर लटकी मिली। परिजनों ने बताया कि कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार के लोगों ने बताया कि महिला ने घुटनों का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद दवाओं को लेकर परेशान रहती थी। जिसके कारण तनाव में रहने लगी। अब अचानक सुसाइड करने का कदम उठा लिया। जिसका किसी को अनुमान नहीं था। परिवार में सब लोग आए हुए थे। रात को 1 बजे तक घर पर बातचीत की गई। शनिवार को शॉपिंग भी की थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक