Home » राजस्थान » रोहित गोदारा गैंग का शूटर महिला के कपड़ों में गिरफ्तार:3 देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद; 25 हजार का रखा था इनाम

रोहित गोदारा गैंग का शूटर महिला के कपड़ों में गिरफ्तार:3 देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद; 25 हजार का रखा था इनाम

बहरोड़ पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के एक शूटर को मंगलवार अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने की कोशिश। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

एसपी बहरोड़ देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि कोटपूतली थाने के एक गंभीर मामले में फरार कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ बटार (21) बहरोड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। वह गिरफ्तारी के डर से महिला के कपड़े (घाघरा, लूगड़ी) पहनकर भागने की कोशिश कर रहा था।

एसपी ने बताया कि पुलिस की क्यूआरटी टीमों को मुखबिर से बदमाश के बहरोड में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बदमाश से 3 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है।

गिरफ्तारी के डर से महिला के कपड़े पहनकर भाग रहा था बदमाश।
गिरफ्तारी के डर से महिला के कपड़े पहनकर भाग रहा था बदमाश।

बदमाश अभिषेक उर्फ बटार (21) पुत्र पप्पू राम गुर्जर निवासी मोलाहेड़ा थाना पनियाला का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 8 गंभीर प्रकृति के मामले पहले से ही दर्ज हैं। बदमाश पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

एसपी ने बताया कि मंगलवार को बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पर पीछा कर पकड़ा गया। बदमाश के खिलाफ सीकर, जयपुर, झुंझुनूं और बहरोड के थानों में केस दर्ज हैं। आरोपी हथियार कहां से लाया इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस थाना बहरोड़ में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। बदमाश की गिरफ्तारी के समय क्यूआरटी कोटपूतली टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ के कॉन्स्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद