Home » राजस्थान » जयपुर में कंपनी का कर्मचारी निकला चांदी चोर, गिरफ्तार:भाई की शादी के लिए यूपी लेकर जाने वाला था आरोपी, करीब पौने दो लाख की थी

जयपुर में कंपनी का कर्मचारी निकला चांदी चोर, गिरफ्तार:भाई की शादी के लिए यूपी लेकर जाने वाला था आरोपी, करीब पौने दो लाख की थी

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस ने एक किलो चांदी चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई चांदी भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल, आरोपी फैजान गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित एक कंपनी में काम करता था। जहां से आरोपी चांदी चोरी कर उत्तरप्रदेश भाग रहा था। लेकिन पुलिस टीम को जब खबर मिली तो पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया। बरामद की गई चांदी की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई है।

आरोपी ने भाई की शादी होने की बात कहकर कंपनी मालिक से छुट्टी ले ली थी। इसके बाद कंपनी में काम करने वाला आरोपी फैजान अली चांदी की चोरी कर फरार हो रहा था। लेकिन अपने मंसूबे में नाकामयाब रहा।

कंपनी में पीतल के बर्तनों पर चढ़ाई जाती थी चांदी की परत

डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि 18 अक्टूबर को अंतरा पाबुवाल ने एक रिपोर्ट थाने में दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी अरुण सिग्नेचर नाम से कंपनी/फर्म है, जिसमें पीतल के बर्तनों पर चांदी की परत चढ़ाई जाती है। फर्म में करीब 10-15 कर्मचारी काम करते हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी फैजान ने कंपनी से चांदी चोरी कर ली।

आरोपी सहित कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से की पूछताछ

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कंपनी में काम करने वाले फैजान और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान फैजान का व्यवहार और बर्ताव संदिग्ध लगा तो पुलिस ने गहनता से पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चांदी चोरी करने की बात कबूली

पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया कि उसने फर्म/कंपनी अरुण सिग्नेचर स्टोर गवर्मेंट हॉस्टल जयपुर से चांदी की चोरी की। चांदी के 7 पतरे कुल वजन 998 ग्राम (करीब एक किलो चांदी) चोरी की गई थी। की

भाई की शादी में चांदी को काम में लेने वाला था आरोपी

आरोपी की ओर से बताया गया कि उसके भाई की शादी में गांव जाने के लिए छुट्टी लेने वाला था औरथा चोरी की गई चांदी भाई की शादी में काम में लेने वाला था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई हुई चांदी बरामद कर ली हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद