Home » राजस्थान » जयपुर में दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, एक की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहा युवक टक्कर मारकर भागा, दीपावली पर घर आया था मृतक

जयपुर में दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, एक की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहा युवक टक्कर मारकर भागा, दीपावली पर घर आया था मृतक

जयपुर के मानसरोवर स्टेशन के पास सोमवार देर रात को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद रॉन्ग साइड से आ रहा दूसरा बाइक सवार युवक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। लेकिन बाइक वहीं छोड़ गया।

हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

SHO (एक्सीडेंट थाना साउथ) ने बताया- हादसे में टोंक मालपुरा के मोहल्ला शहादत निवासी वसीम अकरम (35) पुत्र मोहम्मद सलीम की मौत हो गई। वह चार दरवाजा क्षेत्र में रहकर मोबाइल शॉप चलाता था। वह दीपावली पर अपने गांव टोंक मालपुरा गया हुआ था। सोमवार को वसीम अकरम बाइक पर अपने साथी सैय्यद मुनीर अहमद के साथ वापस जयपुर लौट रहा था।

रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार ने सामने से मारी टक्कर

उन्होंने बताया कि इसी बीच सोमवार रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पिल्लर नंबर-17 के पास पहुंचे ही थे। इस दौरान अचानक रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत होने पर दोनों बाइक सवार रोड पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

हालांकि, टक्कर मारने वाला युवक मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वसीम अकरम और सैय्यद मुनीर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान वसीम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

टक्कर मारने वाले युवक की तलाश में जुटी पुलिस

घायल सैय्यद मुनीर का गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में मृतक वसीम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मिली दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद