Home » राजस्थान » चौमूं: पेट्रोल पंप के पास कचरे में लगी आग:समय रहते दमकल ने बुझाई आग, बड़ा हादसा टला

चौमूं: पेट्रोल पंप के पास कचरे में लगी आग:समय रहते दमकल ने बुझाई आग, बड़ा हादसा टला

चौमूं शहर के रेनवाल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास देर रात कचरे के ढेर में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझने से एक बड़ा हादसा टल गया।

आग की लपटें तेजी से उठने लगी थीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पेट्रोल पंप के बिल्कुल करीब होने के कारण आग के विकराल रूप लेने पर गंभीर परिणाम हो सकते थे। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोका गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं। आशंका है कि पटाखों की चिंगारी से यह आग लगी। यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

इसी दौरान, शहर की कैलाश विहार कॉलोनी में भी एक मकान के पास पटाखों की चिंगारी से आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी वहां भी पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया।

चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ ने पुष्टि की कि देर रात को अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों की मदद से सभी जगह आग पर काबू पा लिया गया और इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक