दीपावली महापर्व के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर सघन नाकाबंदी और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 112 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जिले के प्रवेश और निकास मार्गों सहित प्रमुख चौराहों पर अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की बारीकी से जांच की गई। विशेष रूप से रात के समय आवाजाही करने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सांगवान के निर्देशन में हुई इस नाकाबंदी में 41 बिना नंबरी वाहनों, 4 ब्लैक फिल्म/काले शीशे वाले वाहनों, 4 मॉडिफाइड वाहनों और 10 अनाधिकृत शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 53 वाहनों पर भी चालान किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीपावली के दौरान चोरी, जुआ, नकबजनी, अवैध हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में वृद्धि की आशंका रहती है। इन पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की टीमें सख्त निगरानी रख रही हैं।
पुलिस का लक्ष्य त्योहार के दौरान किसी भी आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोकना है। इसके लिए जिले के मुख्य बाजारों, कस्बों, गांवों और प्रमुख मार्गों पर लगातार गश्त की जा रही है ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






