Home » राजस्थान » झाड़ली गांव में व्यापारी पर जानलेवा हमला:सिर पर सरिये से वार कर गंभीर रूप से घायल

झाड़ली गांव में व्यापारी पर जानलेवा हमला:सिर पर सरिये से वार कर गंभीर रूप से घायल

थोई थाना क्षेत्र के झाड़ली गांव में सोमवार रात एक व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी के सिर पर सरिये और धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, झाड़ली निवासी ओमप्रकाश सैनी (पुत्र बिद्दूराम सैनी) झाड़ली बस स्टैंड पर देवेंद्र भारत गैस सीएससी और एक मिठाई की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी गांव का जयदेव सैनी (पुत्र रोहिताश सैनी) दुकान के सामने पटाखे फोड़ने लगा।

ओमप्रकाश ने बताया कि दुकान पर गैस सिलेंडर रखे होने के कारण उन्होंने जयदेव को पटाखे दूर जाकर चलाने के लिए कहा। इस पर जयदेव ने गाली-गलौज शुरू कर दी और झगड़ा करने लगा। जयदेव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया।

लगभग 15 मिनट बाद, जयदेव अपनी मां आची देवी और पिता रोहिताश के साथ वापस लौटा। तीनों के हाथों में सरिया और अन्य हथियार थे। आते ही उन्होंने ओमप्रकाश पर हमला कर दिया। ओमप्रकाश के सिर पर सरिये से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओमप्रकाश को थोई चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका मेडिकल करवाया गया। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि जयदेव अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और पहले भी कई बार झगड़े कर चुका है।

थोई पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच हेडकांस्टेबल रामोपाल को सौंपी गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक