आसींद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार, भीलों की झोपड़ियां (आसींद) निवासी अशोक भील (30) पुत्र भेरूलाल भील मंगलवार को अपने ससुराल चोटियास गया था। वहीं खेत पर एक नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया।
घटना की सूचना मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को आसींद की मॉर्च्युरी पहुंचाया। आसींद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतक अशोक भील मजदूरी का काम करते था और अक्सर अपने ससुराल में ही रहते थे। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।






