Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार:आरोपी के पास मिली राइफल, नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को मारी थी टक्कर

भीलवाड़ा में पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार:आरोपी के पास मिली राइफल, नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को मारी थी टक्कर

भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाप्ते पर स्कोर्पियो चढ़ाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक बारह बोर की राइफल बरामद की।

प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि 16 अक्टूबर को प्रताप नगर थाने का हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद प्रताप नगर चौकी के सामने बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर रहा था।इस दौरान उसे सूचना मिली कि एक ब्लैक कलर की चित्तौड़ नंबर की स्कॉर्पियो को आवरी माता के पास रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर गाड़ी को भगाकर प्रताप नगर पुलिस चौकी की ओर आ रहा है।

नाकाबंदी के दौरान बेरिकेड्स तोड़ गाड़ी चढ़ाई

इसके बाद चौकी के बाहर नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को जब रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से नाकाबंदी पर लगे बेरीकेड्स को तोड़ दिया और नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।जिसमें हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद का एक पैर टूट गया था। वहीं कॉन्स्टेबल दिलीप के घुटने पर चोट आई अन्य पुलिसकर्मियों ने दौड़कर अपनी जान बचाई।

इस मामले में पुलिस ने साहिल खान पिता निवासी नई आबादी चित्तौड़ के पास एक 12 बोर राइफल बरामद की।

इनकी तलाश जारी

इस मामले में वांटेड आरोपी मीम अफजल खान पिता शाहिद खान निवासी सावा,मोहम्मद हातिम पिता जावेद खान निवासी सावा चित्तौड़गढ़, बलराम सिंह राठौर पिता अजीत सिंह निवासी कानोता जयपुर ओर सोहेल खान पिता साबिर खान निवासी सभा शंभूपुरा चित्तौड़ की तलाश जारी है ।पुलिस ने इन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

टीम में रहे शामिल

आरोपियों को पकड़ने गई टीम में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया, एएसआई महेंद्र खोजी ,साइबर सेल एएसआई, आशीष कुमार, कॉन्स्टेबल स्वराज, रामनिवास और अशोक शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद