बिजौलिया के चैनपुरिया गांव में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति के साथ लोहे की रॉड और लाठियों से मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है।
चेनपुरिया निवासी चांदमल मीणा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि आज दोपहर पड़ोसी गांव गोरधनपुरा निवासी मुकेश बंजारा अपनी पिकअप को तेज गति से चलाते हुए गांव से गुजर रहा था। उसकी गाड़ी में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। इस दौरान मेरी तीन वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी पिकअप की चपेट में आने से उसके पैर में चोट लग गई। जब आरोपी मुकेश को गाड़ी धीरे चलाने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
थोड़ी देर में मुकेश ने गोरधनपुरा निवासी गणपत बंजारा, भैरूलाल बंजारा, विजेश बंजारा, तेजु बंजारा सहित 15-20 अन्य लोगों को फोन कर बुला लिया। सभी ने मिलकर लोहे की सरियों से मुझे और बीच बचाव कराने आए दोस्तो हीरालाल मीणा और पप्पू मीणा के साथ मारपीट की और परिजनों के साथ हाथापाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपीगण धमकाते हुए मौके से फरार हो गएl
हेड कॉन्स्टेबल रामसिंह ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी है, मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की हैl






