Home » राजस्थान » पूर्व-मंत्री के बेटे ने ऑडी से 3-गाड़ियों को मारी टक्कर:स्विफ्ट कार पीछे से पूरी तरह से पिचकी; नाबालिग बोला- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

पूर्व-मंत्री के बेटे ने ऑडी से 3-गाड़ियों को मारी टक्कर:स्विफ्ट कार पीछे से पूरी तरह से पिचकी; नाबालिग बोला- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते

जयपुर में पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने तेज रफ्तार में ऑडी कार चलाते हुए 3 कारों को टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट सवार युवक सहित 2 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने कार रुकवाई तो उनके साथ मारपीट करने लगा।

पूर्व मंत्री के बेटे के साथ कार में 2 साथी भी बैठे थे। पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे ने लोगों को धमकाते हुए कहा- मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते। रही बात तुम्हारी गाड़ी की तो वह हम ठीक करवा देंगे।

हादसा प्रताप नगर थाना इलाके में एनआरआई सर्किल पर हुआ। घायल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको अस्पताल तक नहीं पहुंचाया। आरोपी को मौके से ही छोड़ दिया और 5 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की।

पहले देखिए एक्सीडेंट की 3 तस्वीरें…

पूर्व मंत्री के बेटे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी।
पूर्व मंत्री के बेटे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी।
ऑडी कार की टक्कर से स्विफ्ट कार पीछे से पूरी तरह से पिचक गई।
ऑडी कार की टक्कर से स्विफ्ट कार पीछे से पूरी तरह से पिचक गई।
हादसे में ऑडी कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ और गाड़ी के एयरबैग खुल गए।
हादसे में ऑडी कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ और गाड़ी के एयरबैग खुल गए।

तेज रफ्तार ऑडी कार ने पीछे से मारी टक्कर पीड़ित पुलकित पारीक निवासी इंदिरा गांधी नगर खोह-नागोरियान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया- वह मंगलवार को अपनी दोस्त सुरभि निवासी रामनगरिया के साथ उसके भाई के इलाज के लिए ब्लड लेकर NRI सर्किल से ठाकुरिया हॉस्पिटल जा रहा था। दोपहर करीब 2:11 बजे उनकी स्विफ्ट कार को NRI सर्किल पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने पीछे से टक्कर मारी।

पुलकित ने बताया- टक्कर इतनी तेज थी कि ऑडी कार के एयर बैग खुल गए। हादसे में मुझे और सुरभि को चोटें आईं। टक्कर के बाद हमने ऑडी कार चला रहे लड़के को रोका तो उसने मेरे और सुरभि के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे मौके पर लोगों ने पकड़ लिया। जब उससे नाम-पता पूछा तो उसने खुद को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का बेटा बताया।

पुलिस ने 5 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया- कार चला रहे लड़के की उम्र करीब 15-16 साल है। उसने धमकाते हुए कहा- मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते और रही तुम्हारी गाड़ी की बात तो वह हम ठीक करवा देंगे।

घायल पुलकित ने आरोप लगाया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने हमें अस्पताल तक नहीं पहुंचाया। हमें प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा। इसके अलावा पुलिस ने मौके से आरोपी को छोड़ दिया और 5 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की।

हादसे में स्विफ्ट सवार युवक सहित दाे लाेग घायल हाे गए।
हादसे में स्विफ्ट सवार युवक सहित दाे लाेग घायल हाे गए।

पुलिस कमिश्नर को शिकायत करने के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट पुलकित पारीक ने कहा- FIR दर्ज नहीं होने पर हमने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को शिकायत दी। उनके हस्तक्षेप के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार मामला बीएनएस की धारा 281 और 125(ए) के तहत दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया- हादसे के बाद बुधवार शाम 6 बजे तक भी पुलिस ने कोई सहायता नहीं की और न किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक