Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रक बॉडी वर्कशॉप में आग, नए चेसिस के टायर जले:टैंकर बनाने के लिए कुछ दिन पहले लाए थे एक चेसिस, दमकलकर्मियों ने की मशक्कत

ट्रक बॉडी वर्कशॉप में आग, नए चेसिस के टायर जले:टैंकर बनाने के लिए कुछ दिन पहले लाए थे एक चेसिस, दमकलकर्मियों ने की मशक्कत

जोधपुर के पाल-चौपासनी बाइपास स्थित वीतराग सिटी के पास एक ट्रक बॉडी वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आग वर्कशॉप में रखी एक टैंकर चेसिस तक पहुंच गई और इसके टायर जलने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद यहां पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार रिंग रोड पर वीतराग सिटी के सामने एक ट्रक बॉडी वर्कशॉप में दोपहर करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से पहली दमकल मौके पर पहुंची। इस पर बासनी और रीको बोरानाडा से भी दमकल बुला ली गई।

वर्कशॉप में रखे चेसिस और नए-पुराने ट्रक टैंकर के टायर भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि एक चेसिस तो टैंकर बनने के लिए यहां कुछ दिन पहले ही लाया गया था। आग की वजह से इसके टायर खाक हो गए।

टायरों के जलने से धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा था।
टायरों के जलने से धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा था।

तीन दिन में आग की छोटी-बड़ी 40 घटनाएं

दीपावली के दौरान शहर में पिछले तीन दिनों में आग लगने की छोटी-बड़ी तकरीबन 40 घटनाएं हुईं। गनीमत रही कि इनमें से अधिकांश जगहों पर स्थिति विकराल होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।

सीएफओ जयसिंह चौहान व सीएफओ जलज घसिया के निर्देशन में दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में पहले से ही प्रमुख स्थानों पर दमकलें तैनात की गई थी। तीन दिनों में करीब एक दर्जन स्थानों पर आग की घटनाएं हुई थीं, लेकिन समय रहते दमकलों के पहुंचने के परिणामस्वरूप कहीं भीअप्रिय घटना या जनहानि नहीं हुई।

शहर में दीपावली की रात को एकबारगी स्थिति ऐसी हो गई कि एक साथ तीन स्थानों पर आग की बड़ी घटना होने की सूचना दमकल टीमों को मिली, लेकिन पहले से चिन्हित 37 पाइंट्स पर तैनात दमकलकर्मियों की टीमों ने तत्परता दिखाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया।

दमकलकर्मी रातभर करते रहे भागदौड़

चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह व जलज घसिया की अगुवाई में बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांतसिंह चौहान, बासनी रीको प्रभारी रामजीत गुर्जर, बोरानाडा रीको प्रभारी हेतराम व जसराज, मालाराम, देवेंद्र, अली खान, आवेश खान, दौलाराम, फायरमैन निंबाराम, हिम्मत सिंह, जितेंद्रसिंह, किरण भाटी, ड्राइवर महावीरसिंह, ओपाराम, संजीव, किशना राम, दिलीप चौधरी, रूपसिंह, महावीरसिंह, विपिन चौधरी, मोहनलाल, महेंद्र चौधरी, अजयसिंह, अतुल, भविष्य, फौजीराम, राजेश जांगिड़, सुरेश, तपश, पूनाराम, अमित, निकित, अंकित, अनिल आदि की टीमें पूरी रात आग लगने की सूचना पर मशक्कत करते रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक