Home » राजस्थान » सीकर में 50 साल के किसान ने किया सुसाइड:संतान नहीं होने के चलते मानसिक तनाव में था; पत्नी खेत से लौटी तो मिला शव

सीकर में 50 साल के किसान ने किया सुसाइड:संतान नहीं होने के चलते मानसिक तनाव में था; पत्नी खेत से लौटी तो मिला शव

सीकर में 50 साल के किसान ने संतान न होने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब किसान की पत्नी खेत गई हुई थी, और पीछे से उसने कमरे में फंदा से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

दादिया पुलिस थाने के ASI धोलाराम के अनुसार घटना गुंगारा गांव की है। मृतक का नाम बजरंगलाल (50) है। जिसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब उसने सुसाइड किया तब उसकी पत्नी खेत पर गई हुई थी। जब वापस लौटी तो उसे पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

ASI धोलाराम ने बताया कि संतान नहीं होने की वजह से पिछले कई सालों से मृतक बजरंगलाल मानसिक तनाव में रहता था। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद