सीकर में 50 साल के किसान ने संतान न होने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब किसान की पत्नी खेत गई हुई थी, और पीछे से उसने कमरे में फंदा से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
दादिया पुलिस थाने के ASI धोलाराम के अनुसार घटना गुंगारा गांव की है। मृतक का नाम बजरंगलाल (50) है। जिसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब उसने सुसाइड किया तब उसकी पत्नी खेत पर गई हुई थी। जब वापस लौटी तो उसे पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
ASI धोलाराम ने बताया कि संतान नहीं होने की वजह से पिछले कई सालों से मृतक बजरंगलाल मानसिक तनाव में रहता था। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।






