अजमेर के पंचशील स्थित स्टीफन चौराहे पर गुरुवार सुबह ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपेट देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
दुकान मालिक के साथ अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आग के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्टीफन चौराहे पर स्थित निखिल ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के बाहर लपटे निकलने लगी और दूर-दूर तक दिखाई दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय थड़ी संचालक के द्वारा दुकान मालिक अभिनव वर्मा को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जेसीबी के जरिए दुकान के शटर को तोड़कर खोला गया। बाद में कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित दुकान मालिक अभिनव ने बताया कि दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल चुका है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।






